पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भड़के पीटरसन, IPL का नाम लेते ही दे दी गाली

img

नई दिल्ली ।। CORONA_VIRUS के कारण पूरे विश्व में बवाल मचा हुआ है। खेल की प्रतियोगिताएं भी स्थगित हो चुकी है। ऐसे में सभी खिलाड़ी किसी न किसी तरह घर पर अपना टाइमपास कर रहे इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन इन दिनों विश्व भर के बल्लेबाजों से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने रोहित शर्मा से बात की थी और सोमवार को उन्होंने पाकिस्तान के ओपनर अहमद शहजाद से बात की।

वीडियो चैटिंग के दौरान पीटरसन ने शहजाद को बुरी तरह ट्रोल किया दरअसल केविन पीटरसन ने अपनी वीडियो चैट के दौरान अहमद शहजाद से PSL में उनकी ख़राब बल्लेबाजी पर सवाल पूछा जिसका जवाब देने में शहजाद से थोड़ी गलती हो गयी। बस यही मौका था जिसकी तलाश पीटरसन को थी और पीटरसन ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया।

पीटरसन ने न केवल इस मौके का लाभ उठाया बल्कि अहमद शहजाद को गाली भी दे डाली अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अहमद शहजाद ने ऐसी कौन सी गलती कर डाली जिस पर पीटरसन उन पर भड़क गए हैं तो चलिए हम आपको बिना देर किए बता ही देते हैं।

दरअसल अहमद शहजाद ने पीटरसन से वीडियो चैट के दौरान PSL को IPL कह दिया था। वीडियो चैट के दौरान जब पीटरशन ने शहजाद से पूछा कि PSL में तुम रन क्यों नहीं बना पा रहे तो शहजाद ने जवाब देते हुए कहा कि मैने IPL में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश की। मैने सबकुछ किया लेकिन कभी कभी आप कोशिश करते हो लेकिन आपको नतीजे नहीं मिलते।

अभी शहजाद अपनी बात पूरी कर ही रहे थे कि पीटरसन ने उन्हें बीच में रोकते हुए गाली दे दी और कहा मैं तुम से सीधा सवाल पूछ रहा हूँ और तुम मुझे ऐसे जवाब दे रहे हैं जैसे किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे मुझे असल वजह बताओ कि तुम रन क्यों नहीं बना पा रहे।

पढ़िए-रोहित शर्मा ने CORONA से लड़ाई में की इतने लाख रुपये की मदद, सचिन-रैना को छोड़ा पीछे

इसके बाद अहमद शहजाद हंसने लगे और उन्होंने कहा मेरे रन नहीं बनाने की असली वजह नंबर तीन पर खेलना था। मैं नम्बर तीन पोजिशन पर खेला और ऐसा मैं करियर में पहली बार कर रहा था हालांकि मैने टीम से इस बारे में कोई शिकायत नहीं की पीटरसन ने शहजाद को फिर बीच में टोका और मजाक ही मजाक में कहा कि तुम नंबर 1,2,3,4 किसी पोजिशन में बल्लेबाजी नहीं कर सकते तुम्हें नंबर 13 पर होना चाहिए।

तो देखा आपने कि किस तरह शहजाद नहीं PSL को IPL कह दिया जिसपर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। वैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए IPL खेलना तो एक सपने की बात है।

Related News