Petrol-Diesel Price: 25 रुपए लीटर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल, सामने आई बड़ी वजह

img

Petrol-Diesel Price: ग्लोबल लेवल पर कच्चे तेल की कीमत सोमवार को 130 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर है।

Petrol-Diesel Price

यूएसए और उसके सहयोगी देश रूस से तेल के आयात पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही ईरान के कच्चे तेल के वैश्विक बाजारों में आने में देरी हो सकती है। इन कारणों से क्रूड की कीमतें 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में आने वाले दिनों में 25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेंट की कीमत 11.67 डॉलर की उछाल के साथ 129.78 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई। इसी तरह डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 10.83 डॉलर की तेजी के साथ 126.51 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। यह मई 2020 के बाद तेल की कीमत में सबसे बड़ी एक दिनी उछाल है।

जुलाई 2008 में ब्रेंट 147.50 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 147.27 डॉलर प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। रविवार को कारोबार के दौरान ये दोनों क्रमशः 139.13 डॉलर और 130.50 डॉलर के भाव पर पहुंचे थे। इस साल कच्चे तेल की कीमत 185 डॉलर प्रति बैरल पहुंच सकती है।

रूस रोजाना प्रतिदिन 70 लाख बैरल तेल (Petrol-Diesel Price) की सप्लाई करता है जो विश्व की कुल सप्लाई का सात फीसदी है। विश्लेषकों के मुताबिक अगर रूस से तेल के निर्यात में कटौती होती है तो कच्चे तेल की कीमत 200 प्रति बैरल तक पहुंच सकती है। दूसरी तरफ ईरान के साथ अगर न्यूक्लियर डील होती है तो भी वहां से कच्चे तेल के वै‎श्विक बाजार तक पहुंचने में कई महीने लग सकते हैं।

Related News