Petrol-Diesel के दाम में फिर से हुई बढ़ोतरी, कीमतों में हो सकता इतने रूपए तक का इज़ाफा

img

मुंबई, 29 मार्च। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में मंगलवार को फिर से बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 76 से 85 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 67 से 75 पैसे तक बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में 70 पैसे बढ़े हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 85 पैसे और डीजल के दाम में 75 पैसे बढ़े हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 83 पैसे, डीजल के दाम में 70 पैसे बढ़े हैं।

Petrol-Diesel

इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 76 पैसे, डीजल के दाम में 67 पैसे बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपए प्र‎ति लीटर और डीजल 91.47 रुपए प्र‎ति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 115.04 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 99.25 रुपए प्र‎ति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 94.62 रुपए प्र‎ति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 105.94 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 96 रुपए प्र‎ति लीटर हो गया है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और होगी बढ़ोतरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत (price) में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।

पिछले दिनों मूडीज रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट जारी कर कहा था कि भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर (19 हजार करोड़ रुपए) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है। रेटिंग एजेंसी ने कहा ‎कि हम उम्मीद करते हैं कि सरकार रिफाइनरी को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी।

सुबह छह बजे से ही नई दरें हो जाती हैं लागू

लगातार दो दिन 80-80 पैसे बढ़ने पर मूडीज ने कहा था कि इससे संकेत मिलता है पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम (price) एक बार में न बढ़ाकर धीरे-धीरे बढ़ाए जाएंगे। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें-

Petrol-Diesel Price: 25 रुपए लीटर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल, सामने आई बड़ी वजह

Petrol-Diesel Price Today:रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का हाल

Related News