बुलंदशहर हिंसा में प्रशासन ने जारी की 18 लोगों की तस्वीर, देखें कहीं आपके आसपास तो नहीं हैं ये लोग

img

उत्तर प्रदेश ।। बीते कुछ सालों में हमारे देश के हालात में काफी बदलाव आया है। यूँ तो हमारे देश की पहचान दुनिया भर में शान्ति और अमन पसंद देश के तौर पर रही है लेकिन अब इस बात से इनकार नहीं किय जा सकता है कि अब हमारा यह देश अपनी यह खूबसूरत पहचान खोता चला जा रहा है।

दरअसल यह सब कुछ केंद्र में सत्ता के बदलाव के बाद से शुरू हुआ है और चार सालों में देश औरदेश के लोगो ने ऐसे ऐसे हालात देखें हैं, जिसकी शायद ही इस सेकुलर देश में किसी ने उम्मीद की होगी। ऐसे में देखा जाता है कि आम तौर पर अब देश में बुनियादी सवाल और ज़रुरत के सवाल की जगह मज़हबी भावना घुसा दी जा रही है।

पढ़िए- महिला को तैरता देख व्हेल मछलियों ने घेरा, देखिए होश उड़ाने वाला वीडियो

वहीँ ऐसे में मामलो में ज़ाहिर तौर पर मजहब की सियासत करने वाली पार्टियों को फायदा हो रहा है और वह इस पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और सत्ता में अपने लिए जगह बना रहे हैं।

बहरहाल, अभी हाल ही में वेस्टर्न यूपी का शहर बुलंदशहर अचानक से देश भर में चर्चा में आ गया था। हालाँकि इसकी वजह दो थी। पहला था यहाँ मर इज्तिमा होना और दूसरी वजह थी गाय के नाम पर खूब उधम काटना। हालाँकि पुलिस ने यह साफ़ कर दिया है कि इन दोनों मामलों में आपस में कोई ताल्लुक नहीं है।

बहरहाल, लेकिन इज्तिमा से इतर अब बुलंदशहर में हुए हिं सा को लेकर पु लिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी की है। यह आरोपी फिलहाल अभी पुलिस के हि रासत में नहीं आ पायें हैं। इसलिए अब पुलिस ने इनकी तस्वीर सार्वजनिक की है।

वहीँ बताया जा रहा है कि इन्हें जल्द ही पकड़ने के लिए पुलिस ने आरोपियों के घर की कुर्की करने का अभी आदेश दे दिया है। बता दें कि फिलहाल प्रशासन की तरफ से आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट भी जारी किया जा चुका है।

फोटो- फाइल

Related News