सेमीफाइनल में क्लाइम्बिंग कर रही फीमेल प्लेयर की गलत एंगल से दिखाई गईं फोटोज़, मचा हड़कंप

img

कैमरे में कब, कहां और कैसी तस्वीरें कैद हो जाएं इसका कोई भरोसा नहीं है। ऐसे में विवादस्पद तस्वीर खींचने को लेकर ऑस्ट्रिया में काफी ज्यादा बवाल हो रहा है। दरअसल, पर्वतारोही जोहाना फार्बर को एक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।

Russia, Moscow, Johanna farber, Johanna farber instagram, Johanna farber controversy, IFSC, Johanna farber austria, Johanna farber pictures

आपको बता दें कि रूस में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान उनकी बॉडी के कुछ विवादित क्लोज-अप शॉट्स को लाइव TV पर दिखाया गया था। अब इस प्रकरण में इन्टरनेशनल फेडरेशन अफ स्पोर्ट क्लाइम्बिङ (IFSC) ने फार्बर से माफी मांगी है।

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग ने सोशल मीडिया पर अपने माफीनामे को शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि हम पर्वतारोही, सभी एथलीट्स और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग समुदाय से उन फोटोज़ के लिए माफी मांगते हैं जो आईएफएससी क्लाइंबिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मॉस्को 2021 के सेमीफाइनल के दौरान प्रसारित हुई थीं।

इन्टरनेशनल फेडरेशन अफ स्पोर्ट क्लाइम्बिङ खिलाड़ियों के शरीर के ऑब्जेक्टिफिकेशन की निंदा करता है और इसे रोकने के लिए एक्शन लिया जाएगा ताकि सभी एथलीट्स की सुरक्षा की जा सके।

 

Related News