धनतेरस पर फिजिकल गोल्ड के अलावा ऐसे भी सोना खरीद सकते हैं, यहां जानें

img

बिजनेस डेस्क। धनतेरस और दिवाली के दौरान आमतौर पर सोने-चांदी की खरीद में उछाल देखने को मिलने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान खरीदार शगुन और आभूषण दोनों के लिहाज से इसकी खरीद करते ही हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत चीन के बाद सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है और हमारे यहां सोने की सबसे बड़ी खपत ज्वैलरी सेक्टर में होती है।

हालांकि सोने को आयात को कम करने के इरादे से सरकार ने लोगों को सोने के ही अन्य विकल्प भी उपलब्ध करवा दिए हैं। अगर आप इस दिवाली सोने की खरीद निवेश के इरादे से ही करना चाहते हैं तो आप इन विकल्पों को आजमा सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड

अब आपको सोना खरीदने के लिए ज्वैलर्स की शॉप पर जाने की जरूरत भी नहीं है। आप यह ज्वैलरी, सोने के सिक्के और बार ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। पेटीएम के मोबाइल वॉलेट पर ‘डिजिटल गोल्ड’ मिल रहा है। इसके अलावा कई दूसरे वेबसाइट पर आप इस तरीके से सोने में निवेश कर सकते हैं।

गोल्ड क्वाइन स्कीम

सरकार ने अशोक चक्र और महात्मा गांधी की तस्वीर वाले सिक्के जारी किए हैं। ये सिक्के 5 और 10 ग्राम में उपलब्ध हैं। इन सिक्कों को रजिस्टर्ड एमएमटीसी आउटलेट, बैंकों और पोस्ट ऑफिस के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इन्हें गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है।

गोल्ड सेविंग स्कीम

यह स्कीम दो प्रकार की होती है। इसमें एक निश्चित अवधि के लिए हर महीने तय रकम जमा करनी होती है। निश्चित अवधि खत्म होने के बाद जमा किए गए मूल्य के बराबर सोना खरीद सकते हैं।

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट फंड (र्इटीएफ)

इसमें किया गया निवेश स्टॉक एक्सचेंज की तरह होता है। ईटीएफ के मूल्य में उतार-चढ़ाव सोने की कीमतों पर निर्भर होता है। इसमें निवेश के लिए ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। इसमें एकमुश्त या सिप के जरिए नियमित अंतराल पर पैसा लगाया जा सकता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

यह बॉन्ड सरकार थोड़े-थोड़े समय बाद जारी करती है। सरकार 2-3 महीने में इन्हें जारी करने के लिए विंडो ओपन करती है जो एक हफ्ते तक खुली रहती है। इस दौरान आप एसजीबी खरीद सकते हैं।

Related News