पटियाला ।। पंजाब के पटियाला जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करके रख दिया है। यहां महिला प्रिंसिपल छात्र को अपने घर बुलाकर उसके साथ संबंध बनाती थी।
मामला पंजाब के पटियाला का है। यहां एक सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र से जबरन शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाती थी। छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद से महिला प्रिंसिपल फरार है।
पढ़िए- नौकरी दिलाने के बहाने लड़की से बोला लेखपाल, कहा- मुझे एक रात में…
तो वहीं पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल ने एक बार उसे अपने घर बुलाया। वहां पर उन्होंने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाए। जिसके बाद वह अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगी। वह उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर संबंध बनाती थी।
पीड़ित ने बताया कि एक बार उसने संबंध बनाने से इनकार किया तो प्रिंसिपल ने स्कूल से उसका नाम काट दिया और फिर से नाम लिखने के लिए शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाने की शर्त रखी। थक-हारकर छात्र ने परिजनों को इसके बारे में बताया। मामले का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस आऱोपी प्रिंसिपल को तलाश रही है।
फोटो- प्रतीकात्मक
--Advertisement--