Pilgrimage to Amarnaath: खराब मौसम की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

img

जम्मू कश्मीर। खराब मौसम और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बदहाल होने की वजह से जम्मू से अमरनाथ यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई। ये जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि रास्त खराब होने की वजह से जम्मू से किसी भी नए जत्थे को आधार शिविर की तरफ अभी नहीं जाने दिया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि रामबन जिले में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन और पत्थर गिरने के चलते बंद राष्ट्रीय राजमार्ग को बीते गुरुवर की रात एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया था लेकिन अभी दूसरी तरफ से यातायात नहीं संचालित किया जा रहा है। यात्रा प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग की बुरी हालत और खराब मौसम के मद्देनजर जम्मू से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले 10 और 11 जुलाई को भी खराब मौसम की वजह से जम्मू से अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई थी। अधिकारियों के अनुसार, राजमार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से शुरू होने की स्थिति में शाम से जम्मू से एक बार फिर यात्रा की इजाजत दी जा सकती है। मालूम हो कि 43 दिवसीय यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी और ये 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी।

Related News