1.5 रुपये की इस गोली से Corona से पीड़ित लोगों को फायदा, संक्रमण को दी जा सकती है मात

img

नई दिल्ली॥ सुगर के मरीजों के लिए प्रयोग होने वाली एक सस्ती दवा Metformin से कोविड-19 मरीजों को भी लाभ मिल सकता है। चीन के वुहान के डॉक्टरों ने कुछ केस स्टडी के आधार पर ये बात कही है। वहीं, यूएसए के मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का भी कहना है कि मेटफॉरमिन दवा कोविड-19 (corona) पीड़ितों की मौत के खतरे को कम कर सकती है।

medicine

मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी ने लगभग 6 हजार मरीजों पर स्टडी की थी। ‘द सन’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था नेशनल हेल्थ सर्विस पहले से इस दवा का इस्तेमाल कर रही है। डायबीटिज के साथ-साथ ब्रेस्ट कैंसर और हार्ट की बीमारियों में भी इस दवा से लाभ होने की बात कही जा रही है।

ये दवा बहुत सस्ती है और हिंदुस्तान में Metformin 500 mg के एक गोली की कीमत 1.5 रुपये है। टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए 1950 के दशक से ही इस दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिसर्च के दौरान वुहान के डॉक्टरों को पता चला कि Metformin लेने वाले केवल तीन मरीजों की मौत हुई थी, जबकि इतने ही गंभीर 22 कोरोना (corona) मरीजों की मौत हो गई जिन्होंने ये दवा नहीं ली थी।

कुछ रिसर्चस में ये भी बात सामने आई है कि मोटापे के शिकार जो लोग डायबिटीज से पीड़ित नहीं हैं, उन्हें भी वजन घटाने में ये गोली सहायता करती है। वहीं, यह भी देखा गया है कि मोटापे के शिकार लोगों को कोविड-19 (corona) से ज्यादा परेशानी होती है और उनकी मौत का खतरा भी ज्यादा रहता है।

Related News