PIX: पुजारी ने लिखा कानून व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार, कहा “जय श्री राम” फंदे से झूल गया

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। यूपी में एक पुजारी ने पेड़ से झूलकर आत्म-हत्या कर ली। लटकी लाश के पास से सोसाइड नोट भी बरामद हुआ है और जिससे ये पता चलता है कि पुजारी की मौत का जिम्मेदार भाजपा सरकार है।

पुजारी ने सोसाइड नोट में वंदे मातरम और जय श्री राम लिखा है। नोट में लिखा है कि भाजपा सरकार ने कहा था कि कानून व्यवस्था में सुधार आएगा, लेकिन नहीं हुआ। योगी राज में गुंडागर्दी बराबर चल रही है, इसीलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं।

मामला यूपी के महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र में सौरा गांव की घटना है। यहां एक मंदिर में पिछले 14 साल से रह रहे पुजारी जिनका नाम बिहारी लाल दीक्षित था।

मिली खबर के अनुसार पिछले कुछ दिनों में गांव के सोनू, राजू, दयाराम सहित तीन दबंग उन्हें रात में एक कार्यक्रम के लिए लेने आए और उन्होंने मना किया तो रिवॉल्वर के बल पर ले गए। वहां उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद से उन्हें लगातार परेशान किया जाने लगा।

उन्होंने इस बात की पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। लगातर परेशान किये जाने के कारण शनिवार रात पुजारी ने सुसाइड नोट लिखकर सुसाइड कर लिया।

सुसाइड नोट में पुजारी ने लिखा है ”योगी से हमारा कहना है कि सारा गांव की कानून व्यवस्था का सुधार होना चाहिए। अगर आपके राज में नहीं हुआ तो कभी नहीं होगा। कानून व्यवस्था चुस्त रहनी चाहिए।” यही नहीं पुजारी ने कार्रवाई किए जाने पर डीजीपी, एसपी, एसओ को 101 रुपए इनाम दिए जाने की बात भी लिखी है।

एसओ अंजनी कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को पुजारी को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें आरोपियों के लिखे नामों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5382

http://upkiran.org/5400

http://upkiran.org/5403

 

 

Related News