Trending
Pizza Order : ये है वो देश जहां विदेशों से मंगवाते है पिज्जा? फ्लाइट से होती है डिलीवरी
Pizza Party पिज्जा के सौकिन लोगों का भी कोई जवाब नहीं क्या आप जानते हैं आज के दौए में एक ऐसे देश के बारे में पिज्जा विदेश ऑर्डर करके मंगवातें है

Pizza Party पिज्जा के सौकिन लोगों का भी कोई जवाब नहीं क्या आप जानते हैं आज के दौए में एक ऐसे देश के बारे में पिज्जा विदेश ऑर्डर करके मंगवातें है।
जी हां आपको बता दें की, ऐसे देश के लोगों के बारे में जो विदेशों से पिज्जा मंगवाकर खाते हैं। जी हां, आपने सही सुना। नाइजीरिया के रहने वाले लोग अपने देश को छोड़कर इंग्लैंड से पिज्जा मंगवाकर खाते हैं।
मंगवाने के कारण लोकल पिज्जा वेंडर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कई लोकल वेंडर्स ने सरकार से ऐसे ऑर्डर्स पर रोक लगाने की मांग की गई है।
लोग अब घर बैठे दूर रह रहे लोगों से फेस-टू-फेस वीडियो कॉल करके बात कर सकते है. इसके अलावा आज के समय में खाने के लिए कोई चीज ऑर्डर करने पर घर पर ही डिलीवरी की भी सुविधा मिल गयी है। लेकिन आज जो हम आपके लिए खबर लेकर आए हैं।