विमान हादसा : अमेरिका के दक्षिण डकोटा में प्लेन क्रैश, 9 लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

img

अमेरिका / दक्षिण डकोटा। अमेरिका से इस वक्त सबसे बड़ी खबर विमान हादसे की आ रही है, जी हां आपको बताते चलें की अमेरिका के दक्षिण डकोटा में प्लेन क्रैश में 9 लोगों की मौत हो गई है।  अमेरिकी मीडिया सूत्रों के मुताबिक आपका बता दें की अधिकारियों के मुताबिक इस विमान में 12 लोग सवार थे। इस विमान हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

भाजपा सरकार पर ​अखिलेश यादव का ने​ साधा निशाना उन्होंने कहा भाजपा की सरकार आज़…

पूरा मामला यह है कि विमान ने चेम्बरलेन से उड़ान भरी थी। सभी पैसेंजर इदाहो स्थित इदाहो फॉल्स जा रहे थे। ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी पीटर नडसन ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले ही चेम्बरलेन और सेंट्रल दक्षिण डकोटा में भारी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी।

राजनाथ सिंह बोले— आतंकवाद में उलझ चुका पाकिस्तान भारत के खिलाफ युद्ध में जीत नहीं सकता

वहीं अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस हादसे में नौ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए, विमान में 12 लोग सवार होकर जा रहे थे जब एक विमान शनिवार दोपहर (नीय समयानुसार अमेरिका के साउथ डकोटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अमेरिकी मीडिया ने बताया कि अमेरिकी राज्य साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटना में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई, और तीन अन्य घायल हो गए।http://www.upkiran.org

Related News