सावन में ये 5 पौधे लगाने से हो सकते हैं अमीर, हमेशा रहेगी शिव-लक्ष्मी की कृपा

img

सावन के महीने के नाम सुनने से ही पहले नाम जो मस्तिष्क में आता है वह है बाबा भोलेनाथ का। जी हां हमलोग श्रावण मास को बाबा भोलेनाथ का महीना भी कहते है वैदिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है कहा जाता है जो भी व्यक्ति इस महीने में भगवान शिव की पूजा नियम और निष्ठापूर्वक करते है उस पर भगवान शिव की विशेष कृपा होती है। यदि बात इस महीनेभर मे पौधे लगाने की करे तो ज्योतिर्विज्ञान के अनुसार श्रावण मास एक ऐसा महीना है जिसमें कुछ पौधे लगाने से वयकति का भाग्योदय हो सकता है।

घर में ऐसी कौन सी पांच ( 5) वस्तु है जिनको घर में रखने से अशुभ होता है

तो चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानते है कि सावन मास में ऐसे कौन से पौधे लगाने चाहिए जिससे से हमेशा भगवान शिव और माता लक्ष्मी की कृपा हम पर बनी रहे।

1• बेल का पौधा

श्रावण मास में बेल के पत्तो का बहुत महत्व होता है जिन्हें हम बेल पत्र भी कहते हैं। इस महीने में भक्तजन बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर पूजा करते समय बेल पत्र अवशय चढ़ाते हैं। कहा जाता है कि भगवान शिव को बेल पत्र बहुत प्रिय है। यदि बात वास्तु शास्त्र की करे तो इस के हिसाब से बेल का का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष समाप्त हो जाता हैं। वास्तु-शास्त्र कहता है जिस व्यक्ति के घर में बेल का पौधा होता है उस घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती है। ऐसी जगह पर मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है।

2• तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है जो पूजा के दृष्टिकोण से और औषधीय गुणो के कारण बहुत ही महत्वपूर्ण है। ज्योतिर्विज्ञान कहता है कि सावन के महीने में घर के आंगन में तुलसी का पौधा अवशय लगाना चाहिए ऐसा करना बहुती ही शुभ होता है।और घर में सुख-शांति और सुख-समृद्धि बनी रहे इस के लिए नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करनी चाहिए।

3• केले का पेड़

जयोतिष शास्त्र के अनुसार सावन की एकादशी के दिन को घर के पीछे केले का पेड़ लगाना बहुत ही शुभ होता है। यदि आपके दांपत्य जीवन में कोई परेशानी या दिक्कत है तो नियमित रूप से केले के पौधे में जल डालना चाहिए ऐसा करने से दांपत्य जीवन सुखी होता है। लेकिन केले का पेड लगाते समय यह ध्यान रखे कि यह पेड़ कभी भी घर के सामने की ओर नहीं लगाना चाहिए।

सपने में दिखने वाली इन 6 बातों का मतलब है

4• शमी का पौधा

श्रावण के महीने में शनिवार के दिन को शमी का पौधा लगाना भी घर परिवार के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। षमी के पौधे को हमेशा घर के मुख्य दरवाजे  के बाईं ओर लगाना चाहिए। माना जाता है ऐसा करने से वयकति को कभी भी धन की कमी नही होती है।

5• पीपल का पौधा

ज्योतिर्विज्ञान के अनुसार सावन के महीने में पीपल का पौधा लगाने से और इस पौधा मे रोजाना जल देने और इसकी परिक्रमा करने से व्यक्ति को संतान संबंधी समस्या समाप्त हो जाती हैं। यदि कोई व्यक्ति शनिवार के दिन की शाम के वक्‍त पीपल पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाता है तो ऐसा करने से व्यक्ति के साथ यदि कोई समस्या या परेशानी है तो वह समाप्त हो जाती है।

Related News