…तो किसी मुस्लिम का प्लाज्मा हिंदू की जान बचाए, जानिए सीएम केजरीवाल ने किया कहा

img

नई दिल्ली॥ CORONA__VIRUS धर्म देखकर नहीं होता और प्लाज्मा भी धर्म देखकर जान नहीं बचाएगा। दिल्ली के CM ने कोविड-19 और लॉकडाउन पर बात करते हुए यह कहा। उन्होंने बताया कि CORONA__VIRUS लॉकडाउन फिलहाल दिल्ली में 3 मई तक लागू रहेगा बस उन्हीं दुकानों को छूट होगी जिन्हें मोदी सरकार ने दी है।

kejriwal

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर फैसला बाद में लिया जाएगा। केजरीवाल ने यहां प्लाज्मा थेरपी पर बात करते हुए कहा कि यह धर्म देखकर किसी की जान नहीं बचाएगा, इसलिए सबको एकजुट रहकर CORONA__VIRUS से लड़ाई लड़नी है।

सीएम दिल्ली ने कहा कि हर धर्म के लोग प्लाज्मा देकर एक दूसरे की जान बचाना चाहते हैं। मेरे मन में विचार आया कि हो सकता है कि किसी मुस्लिम का प्लाज्मा हिंदू की जान बचाए। हो सकता है किसी हिंदू का प्लाज्मा मुस्लिम की जान बचाए। ईश्वर ने जब धरती बनाई थी तब मनुष्य बनाए थे। सबकी दो आंख दी, एक जैसा शरीर दिया। खून भी सबका लाल है। उन्होंने (ईश्वर) कोई दीवार पैदा नहीं की। ये सब हमने की है। लेकिन ध्यान रहे कि CORONA__VIRUS होता है तो सबको होता है। इसी तरह प्लाज्मा धर्म देखकर नहीं बचाएगा।

पढ़िए-लॉकडाउन में फंसे लोगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा फैसला, ये कदम उठाएगी सरकार

Related News