काम के बोझ को लेकर स्वयं फैसला करें खिलाड़ी- डिविलियर्स

img

नई दिल्ली॥ साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ए बी डिविलियर्स के संन्यास से वापसी के बाद आगामी टी-20 विश्व कप में खेलने की संभावनाएं हैं। डिविलियर्स ने कहा इस समय मेरा ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने पर है।आईपीएल का 13 सत्र अभी 15 अप्रैल तक टला है।

डिविलियर्स ने 2018 आईपीएल के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा था कि वह व्यस्त कार्यक्रम से काफी थकावट महसूस कर रहे थे। थकान का यही सवाल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कई बार उठाया है। डिविलियर्स का मानना है कि काम के बोझ का फैसला खिलाड़ी का निजी फैसला है।

साथ ही वह मानते हैं कि शीर्ष खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक तौर पर ज्यादा थकावट होती है, जिसका एक कारण क्रिकेट के अलावा की गतिविधियां होती हैं।

पढ़िए-कॉलिन मुनरो बोले- ये 6 बल्लेबाज आने वाले वक्त में महान खिलाड़ी बन सकते हैं !

उन्होंने कहा, ‘हर खिलाड़ी को अपनी स्थिति देखनी चाहिए और अपने फैसले लेने चाहिए। मैं जीवन में उस स्थिति में पहुंच गया था, जब मैं अपनी पत्नी और दोनों बेटों को ज्यादा देखना चाहता था और परिवार तथा क्रिकेट में एक तालमेल बैठाना चाहता था। इस समय शीर्ष खिलाड़ियों से ज्यादा उम्मीद की जाती है। लेकिन हर खिलाड़ी को फैसला लेना चाहिए की वो क्या कर सकता है और क्या नहीं।’

Related News