इस छोटे कद के खिलाड़ी ने किया बड़ा कमाल, फिर ठोका अर्धशतक

img

नई दिल्ली ।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में एक बार फिर पृथ्वी शॉ का जादू देखने को मिला। इस युवा बल्लेबाज ने पहले टेस्ट की तरह इस टेस्ट मैच में भी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इस बार तो उनका आत्मविश्वास देखने लायक था, गेंद कैसी भी हो उन्हें सिर्फ अपने शॉट्स ही खेलने थे।

इस दौरान उन्होंने अपनी पहली फिफ्टी भी बनाई। शॉ ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए केवल 39 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ा। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। पृथ्वी की इस शानदार पारी की वजह से टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली, भारत के दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 61 रन का योगदान दिया लेकिन खास बात ये रही कि इनमें से राहुल का योगदान केवल 4 रन का रहा।

पढ़िए- IND vs WI- एक बार सुरक्षा में बड़ी चूक, कोहली के साथ…

अपनी पहली दो पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पृथ्वी भारत के 8वें खिलाड़ी हैं। इससे पहले दिलावर हुसैन, कृपाल सिंह, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं।

फोटो- फाइल

Related News