जीत का दूसरा हीरो रहा ये खिलाड़ी, कोहली की पारी के आगे इस खिलाड़ी की पारी पड़ी फीकी, जीत में दिया अहम योगदान

img

नई दिल्ली॥ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में जोरदार मैच देखने को मिला। चौके-छक्के की बौछार के बीच भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 208 रनों के विशाल लक्ष्य को पूरा करते हुए एक बार फिर साबित किया कि उसे हरा पाना आसान नहीं है। मेहमान वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 207 रन बनाए थे।

जवाब में टीम इंडिय ने कप्तान विराट कोहली (94*) और ओपनर केएल राहुल (62) की तूफानी बैटिंग की बदौलत 8 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मुकाबला जीता लिया। कप्तान ने विजयी सिक्स लगाया। राहुल ने 40 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाए, जबकि कोहली ने 50 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के जड़े। यह विराट का टी-20 इंटरनैशनल में बेस्ट स्कोर रहा। इस तरह भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

पढि़ए- मैच के बाद कोहली ने कहा- मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूँ कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए…

भारत दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज की टीम ने शुक्रवार को हैदराबाद में धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने दौरे के पहले T20 मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। इस प्रकार भारत को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला।

वेस्टइंडीज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के शिल्पकार रहे एविन लुईस, शिमरन हेटमायर, ब्रेंडन किंग और पोलार्ड। चारों बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। ओपनिंग करने आए लुईस ने 17 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की सहायता से 40 रन बनाकर वेस्टइंडीज को ठोस शुरुआत दी। उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने एलबीडब्ल्यू किया।

इसके बाद ब्रैंडन किंग और हेटमायर ने मिलकर तेजी से रन बटोरे। किंग ने 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 31 रन बनाए उन्हें रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया। हेटमायर ने 41 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की सहायता से 56 रन की सधी हुई पारी खेली और वेस्टइंडीज का स्कोर तेजी से बढ़ाने में सहायता की।

निचले क्रम में पोलार्ड ने 19 गेंदों में 4 छक्के और एक चौके की सहायता से 37 रन तथा जेसन होल्डर ने 9 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की सहायता से 24 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमर तोड़ दी। भारत के लिए यजुवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर, दीपक चहर और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

Related News