कृपया ध्यान दें! कल दिल्ली में इन रूटों पर बाधित रहेगी मेट्रो सेवा, इस वजह से प्रभावित रहेगा संचालन

img

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन (वैशाली/नोएडा से द्वारका) के ट्रैक पर मरम्मत कार्य की वजह से कल यानी 27 मार्च को राजीव चौक मेट्रो से लेकर करोल बाग के बीच मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो का संचालन नहीं किया जायेगा। ऐसे में रविवार को इस कॉरीडोर पर यात्रा करने वाले लोग मेट्रो परिचालन समय को देखकर सफर पर निकले।

delhi metro

मेट्रो प्रशासन का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होने तक यह सेवा प्रभावित रहेगी। हालांकि बाकी कॉरीडोर पर सामान्य दिनों की तरह ही मेट्रो का परिचालन होता रहेगा। मेट्रो के येलो लाइन पर भी ट्रैक के रखरखाव के कारण 27 मार्च को राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय के बीच सेवाएं बंद रहेगी।

वहीं पटेल चौक मेट्रो स्टेशन भी यात्रियों के लिए नहीं खुलेगा। हालांकि इस दौरान यात्री केंद्रीय सचिवालय और राजीव चौक पर दूसरी लाइन के इंटरचेंज का लाभ उठा सकते हैं। उधर ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर/इंद्रलोक से बहादुरगढ़) कॉरीडोर पर एक हॉल्ट स्टेशन के पर चल रहे मरम्मत के कार्य की वजह से कॉरीडोर पर 30 मार्च तक के लिए परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है।

बहादुरगढ़ से इंद्रलोक के लिए पहली ट्रेन सुबह 7 बजे और आखिरी गाड़ी रात 9 बजे तक चलेगी वह भी रविवार के दिन सुबह से सात बजे के बजाए 8 बजे से चलेगी। वहीं बहादुरगढ़ से कीर्ति नगर के लिए सुबह 7 बजकर 18 मिनट से चलेगी। आखिरी ट्रेन रात 9 बजे से चलेगी।

इधर इंद्रलोक से बहादुरगढ़ के मध्य सोमवार से शनिवार तक सुबह 7:25 बजे पहली मेट्रो और आखिरी रात साढ़े नौ बजे से चलेगी। कीर्ति नगर से बहादुरगढ़ के लिए सुबह 7:25 बजे और आखिरी रात साढ़े नौ बजे से मिलेगी। रविवार को सुबह 8:25 बजे और आखिरी साढ़े नौ बजे से ही चलेगी।

Related News