Filariasis उन्मूलन की शपथ, जन-जन तक पहुंचाएंगे संदेश, इस डेट से चलेगा अभियान

img

कुशीनगर। स्वास्थ्य संबंधित किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया की अहम भूमिका है । मीडिया के जरिये सदुपयोगी सूचनाएं पहुंचने से लोगों का व्यवहार परिवर्तन होता है । जीवन के लिए बोझ का रूप लेने वाली फाइलेरिया जैसी बीमारी के उन्मूलन में मीडिया की अहम भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। सभी से यह अपेक्षा है कि संचार माध्यमों के जरिये जन-जन तक फाइलेरिया (Filariasis) उन्मूलन का संदेश पहुंचाएं। उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया ने कहीं। वह सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार), डब्ल्यूएचओ, पाथ व पीसीआई के सहयोग से फाइलेरिया उन्मूलन के संबंध में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की एक दिवसीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला को बुधवार को संबोधित कर रहे थे ।

KUSHINAGAR - Filariasis

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 12 मई से 27 मई तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान चलने जा रहा है जिसमें अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया (Filariasis) रोधी दवा खिलाएंगे । यह दवाएं निःशुल्क जनसमुदाय को खिलाई जाएंगी और इसका सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़ कर सभी को करना है । जिले में डीईसी और एल्बेंडाजोल नामक दवा की डोज उम्र के अनुसार दी जाएगी

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ताहिर अली ने आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला और जनसमुदाय से अपील की कि जब भी आशा कार्यकर्ता व उनकी सहयोगी दवा खिलाने जाएं तो उनका सहयोग करें। घर के सभी पात्र लाभार्थी को दवा अवश्य खिलाएं । दवा खिलाने के लिए बनाई गई प्रत्येक टीम 25 घर जाकर दवा खिलाएगी। (Filariasis)

पीपीटी प्रस्तुति के जरिये जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ रोहित सिंह ने बताया कि जिले में हाथीपांव के मरीजों को यह बताया जा रहा है कि हाथीपांव (Filariasis) के कारण हुए घाव या सूजन का रखरखाव करना बहुत आवश्यक है। उन्हें मार्बिडिटी मैनेजमेंट की पूरी जानकारी दी जाती है।

सहायक मलेरिया अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 34 लाख की जनसंख्या को अभियान के दौरान दवा खिलाई जाएगी । यह दवा फाइलेरिया (Filariasis) के परजीवियों को मार देती है और लोगों को हाथीपांव व हाइड्रोसील जैसी बीमारियों से बचाती है । यह दवा पेट के खतरनाक कीड़ों को भी खत्म करती है तथा खुजली एवं जू के खात्मे में भी मदद करती है ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉक्टर अंकुर सांगवान ने सामुदायिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अभियान से कोटेदारों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, स्वयं सहायता समूह समेत विभिन्न प्रेरक लोगों को अभियान से जोडा जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अभियान की महत्ता पहुंच सके । (Filariasis)

इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर जेएन सिंह, डीआईओ डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता, डीटीओ डॉक्टर औसाफ़ अहमद खान, डीएलओ डॉक्टर वीके वर्मा, डीसीएमओ डॉक्टर एएन ठाकुर, कंसल्टेंट डॉक्टर रितेश तिवारी, पाथ संस्था से रिजनल एनटीडी कोआर्डिनेटर डॉक्टर शिवाकांत, पीसीआई संस्था के डीसी डॉक्टर एसएन पांडेय, सीफार संस्था के डीसी अरूण सिंह, सज्जाद रिजवी, राजनारायण शर्मा, सुजीत अग्रहरी और नीरज ओझा प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। (Filariasis)

NASA के वैज्ञानिक ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा-जल्द मिल सकते हैं एलियंस और इंसान

Related News