पीएम ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, इन देशों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

img

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही यहां और भी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी होना है। इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कुशीनगर में बोधि वृक्ष का पौधा भी रोपित किया।

UP KUSHINAGAR

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कुशीनगर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। ‘अभिधम्म दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज अगर हम बौद्ध के संदेश को अपना लेते हैं तो यह साफ हो जाएगा कि किसको क्या करना है। मोदी ने भगवान बुद्ध को चीवर भी दान किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि कुशीनगर एक इंटरनेशनल बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर वहां श्रीलंका के कोलंबो से आया विमान उतरा। इस विमान में 100 से अधिक बौद्ध भिक्षु सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बुद्ध समाज की आस्था-श्रद्धा का केंद्र है और कुशीनगर आज दुनिया से जुड़ गया है।

PM MODI

मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट से सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिलेगा बल्कि इससे किसान, पशुपालकों, छोटे बिजनेसमैन आदि को भी लाभ होगा। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पीएम बोले कि आने वाले तीन चार सालों में देश में 200 से अधिक एयरपोर्ट, सीपौड का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश है। बता दें कि बीते साल 2020 में 24 जून को कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया था।

KUSHINAGRA INTERNETINOL AIRPORT

इस एयरपोर्ट से श्रीलंका, जापान, चीन, ताइवान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे दक्षिण एशियाई देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होगी। यहां आने वाले यात्री लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रावस्ती, कौशांबी, संकीशा, राजगीर और वैशाली की यात्रा भी कम समय में हो जाएगी। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी यहां मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे।

Related News