PM Kisan Yojana: अगर नहीं किया ये काम तो अटक सकता है, तो अटक सकते हैं 12वीं किस्त के 2 हजार रुपये, तुरंत कर लें
- 177 Views
- Harshit Mishra
- July 26, 2022
- दिल्ली
नई दिल्ली। देश में रहने वाले गरीब वर्ग poor class और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा हैं। इनमें आर्थिक मदद देने जैसी योजनाएं, बीमा कवर वाली योजनाएं, पेंशन योजनाएं और राशन योजनाएं जैसी कई अन्य योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्धेश्य जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना होता है।
जैसे- प्रधानमंत्री किसान PM Kisan Yojana सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस पैसे को हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में किसानों के बैंक farmers bank खातों में भेजा जाता है। अब तक लाभार्थियों को 11 किस्त के पैसे मिल चुके हैं, और अब सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको किस्त के पैसे मिले, तो आपको एक काम जरूर करवाना होगा और वो ई-केवाईसी।
अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं। दरअसल, ई-केवाईसी KYC को करवाने के लिए इसलिए जोर दिया जा रहा है, क्योंकि एक तो अगर आप इसे नहीं करवाते हैं तो 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं। वहीं, दूसरा कि इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। इसलिए ई-केवाईसी को तुरंत ही निपटा लें।
स्टेप 1
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी KYC नहीं करवाई है, तो आपको इसे करवाना है। इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।
अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर यहां दर्ज करना है और इसके बाद ‘सर्च’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। फिर ‘ओटीपी सब्मिट’ पर क्लिक करें और नंबर पर आए ओटीपी को यहां दर्ज कर दें। इसके बाद आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।
सावन में ये 5 पौधे लगाने से हो सकते हैं अमीर, हमेशा रहेगी शिव-लक्ष्मी की कृपा
घर में ऐसी कौन सी पांच ( 5) वस्तु है जिनको घर में रखने से अशुभ होता है
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
- Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय
- Railway Update: रेलवे ने 140 ट्रेनों को किया रद्द, इतनी ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट, निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
- Sameer Wankhede को मिली जान से मारने की धमकी, शख्स ने ट्वीट कर कहा ‘तुमको खत्म कर देंगे’
