कोरोना महामारी के बीच पीएम ने कर दिया बड़ा ऐलान, स्टेडियम में लाइव मैच देखने आ सकेंगे लोग

img

सिडनी॥ कोविड-19 की वजह से सभी देशों में बीते कई महीनों से क्रिकेट बंद है, मगर अब सभी क्रिकेट बोर्ड्स अपने देश में नए नियमों के साथ क्रिकेट बहाली पर काम कर रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) जहां बायो सिक्योर माहौल में मेजबानी को तैयार है, और वेस्ट इंडीज टीम के साथ अगले महीने सीरीज खेलने की तैयारी कर रहा है।

वहीं न्यूजीलैण्ड भी देश में कोरोना खत्म होने के बाद क्रिकेट शुरू करने पर तैयारी कर रहा है। क्रिकेट बहाली को लेकर ऑस्ट्रेलिया से एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया देश के पीएम मॉरिसन ने कोविड-19 के नियमों के ढिलाई करने का एलान करते हुए अगले माह से स्टेडियम में दर्शकों को इजाजत दी है।

ज्ञात करा दें कि ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से स्टेडियम की क्षमता के 25 फीसदी सीटों को भरने की अनुमति दी जाएगी। इसका मतलब यदि स्टेडियम 50 हजार दर्शकों की क्षमता का है, तो इस स्टेडियम में लगभग 12 हजार लोग मैच देखने आ सकेंगे। पीएम का ये नियम कंसर्ट, खेल, और फेस्टिवल आदि जैसी वस्तुओं पर लागू किया जाएगा।

पढि़ए-गजब: खाने-पीने में रोजाना इतने रुपए खर्च करते है इंडिया के कप्तान विराट कोहली, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

ऑस्ट्रेलिया देश के पीएम ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर इन नियमों को बनाया जा रहा है। मॉरिसन ने कहा कि पर्याप्त जगहों पर ये नियम लागू होंगे, सीटों की दूरी भी नियमों के मुताबिक, ही होनी चाहिए। इवेंट में आने वाले लोगों की सूचना रखने के लिए टिकट आदि की अच्छे से व्यवस्था होनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में इसी वर्ष अक्टूबर में t20 विश्वकप का आयोजन भी होना है, जिस पर International Cricket Council (ICC) अगले महीने फैसला लेगा।

Related News