पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी से व्यापार, ट्रेड बैलेंस, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर की विस्तार से चर्चा

img

नई दिल्ली ।। दो दिन के भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय व्यापार, व्यापार संतुलन, आतंकवाद और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई।

शनिवार को दोनों नेताओं के बीच लगभग 50 मिनट तक बातचीत हुई। दो शीर्ष नेताओं के बीच तमिलनाडु के कोवलम स्थित फिशरमैन कोव रिजॉर्ट में शिखर बैठक हुई। बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद थे। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पिछले दो हजार साल से भारत और चीन आर्थिक शक्तियों के रुप में आगे बढ़े हैं।

पढि़ए-अचानक पाकिस्तान सेना ने मोदी सरकार का किया समर्थन, इस मुद्दे पर पाक आर्मी ने जो कहा उसे सुनकर तो…

उन्होंने कहा दोनों देश आपसी मतभेदों को झगड़ा नहीं बनने देंगे। चेन्नई कनेक्ट से दोनों देशों के बीच सहयोग का एक नया दौर शुरू होगा। वहीं चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि इस दौरे में भारत की मेहमाननवाजी से वह अभिभूत हैं।

शी ने कहा कि वुहान की पहल भारत ने की थी, जो अच्छी साबित हो रही है। शी ने कहा वुहान की पहल आपने की थी और यह बहुत अच्छी कोशिश साबित हो रही है। चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और भारत एक-दूसरे के अहम पड़ोसी हैं। दोनों दुनिया के इकलौते देश हैं, जिनकी आबादी एक अरब से ज्यादा है।

Related News