कोरोना महामारी के बीच 80 करोड़ लोगों को पीएम मोदी ने दी बड़ी राहत, जानें कैसे

img

भारत की वर्तमान सरकार ने साल 2020 की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क अनाज देने का फैसला लिया है। मई व जून तक हर शख्स पांच किलो निःशुल्क अनाज लगभग 80 करोड़ लोगों को मिलेगा। ये राहत भरा फैसला मोदी सरकार ने लिया है।pm modi

मोदी सरकार के उच्चस्तरीय अफसरों ने बताया कि कोविड-19 पीरियड के दौर में गरीबों की समस्याओं को देखते हुए करीब 80 करोड़ लोगों को पिछले साल की तरह मुफ्त अनाज देने का निर्णय हुआ है। पीएम मोदी की पहल पर ये फैसला लिया गया है। पीएम मोदी का मानना है कि जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, तब गरीबों के पोषण का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है।

जानकारी के मुताबिक मई तथा जून में गरीबों को हर नागरिक पांच किलो की दर से राशन देने पर भारत सरकार की तरफ से 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि खर्च की जाएगी। बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को फ्री राशन मिला था।

Related News