इतने मई तक पीएम मोदी बढ़ा सकते हैं लॉकडाउन, मिले ये बड़े संकेत

img

नई दिल्ली॥ भारत में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कारण अब देश में इस संक्रमण की चपेट में 26 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं। इसी को देखते हुए अब ये उम्मीद की जा रही है कि देश में एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

PM modi

देश के कई राज्य तो 3 मई के बाद भी लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कर चुके हैं। पीएम मोदी सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बातचीत के बाद इस पर कोई निर्णय ले सकते हैं। दिल्ली सरकार ओर से कोरोना वायरस को लेकर गठित कमेटी पहले ही कह चुकी है कि यदि कोविड-19 को पूरी तरह से शिकस्त देना है।

तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत है। दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल और ओडिशा भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के पक्ष में है।

पढि़ए-चीन इस सामान में कर रहा चोरी, फिर दिखा रहा सीना जोरी, भारत पर भड़का

Related News