PM मोदी ने स्मारकों को लेकर उठाए सवाल, इस विभाग में मचा हड़कंप

img

नई दिल्ली ।। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते गुरूवार को इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर स्मारकों की तस्वीर खींचने पर प्रतिबंध क्यों हैं? आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ये सवाल भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) के नए मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए विभागीय अफसरों से किया। पीएम मोदी ने जनता से देश की पुरातात्विक विरासत को संरक्षित करने में भाग लेने की भी अपील की। इसके तुरंत बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने रोक हटाने का ऐलान कर दिया।

इस संबंध में पीएम मोदी ने कहा कि हजारो साल पुरानी धरोहरों को बचाने के लिए जन भागीदारी बहुत आवश्यक है। युवाओं को टूरिस्ट गाइड के तौर पर ट्रेनिंग देने से रोजगार के मौके भी बनेंगे और जनता पुरातत्व महत्व वाली धरोहरों के प्रति आकर्षित भी होगी, जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने सलाह दी कि ऐतिहासिक धरोहरों वाले देश के 100 शहरों में स्थानीय स्कूलों के पाठ्यक्रम में वहां के पुरातात्विक स्थानों का ब्यौरा शामिल किया जाए। इससे वहां के छात्र-छात्राओं को अपने शहर की धरोहरों की अहमियत जानते हुए बड़े होंगे।

फोटोः फाइल

Related News