PM मोदी आज रात 8 बजे जनता को करेंगे संबोधित, कोरोना पर होगी चर्चा

img

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप धारण कर लिया है, जिसके वजह से ये कई देशों में तबाही भी मचा रहा है. आपको बता दें कि पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस महामारी अपना विकराल रूप लेती जा रही है. देश में हर दिन बड़ी स्पीड से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, साथ ही कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत का ग्राफ भी हर रोज बढ़ रहा है. वहीं अब पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करने की बात कही है.

आपको बता दें किदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज शाम को 8 बजे राष्ट्र को संबोधन देंगे. इससे पहले 19 मार्च को पीएम ने देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 500 के पार हो चुकी है और अबतक 10 मौत हो गई हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. इसके साथ ही लोगों से घर में रहने की भी अपील करी जा रही है.

मोईन अली से पूछा- कौन है दुनिया का सबसे खतरनाक और अच्छा बॉलर, जवाब जानकर होगी हैरानी

Related News