pm modi इस शहर को देंगे Night Bazaar की सौगात, 7 जुलाई को है प्रस्तावित दौरा

img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित दौरे को लेकर बड़ी खबर आई है खबर है प्रस्तावित दौरे के दौरान वाराणसी को नाइट बाजार की सौगात दे सकते हैं। Night Bazaar in kashi को लेकर योगी सरकार भी काशी में बेकार पड़ी जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है।

modi

इसी के तहत अब लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा। बता दे कि इस बाराज के तहत इसमें काशी की कला व संस्कृति की झलक दिखेगी साथ ही बनारसी खान पान का स्वाद भी मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान वाराणसी को नाइट बाजार की सौगात दे सकते हैं।

दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश में विकास और रोजगार को लेकर है जिसके तहत सरकार नाइट बाजार की सौगात देने योजना कि है yogi सरकार काशी में बेकार पड़ी जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है। इसके लिए सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे अनुपयोगी पड़ी जगहों को सजा सवांर कर सुविधा युक्त करते हुए उपयोगी बना दिया है।

अब लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा, यहां काशी की कला व संस्कृति दिखेगी। इसके साथ ही बनारसी खान पान का स्वाद मिलेगा। व्यवस्थित यातायात के साथ जनता के जरूरतों का ध्यान रखकर योगी सरकार अर्बन प्लेस मेकिंग का काम करेगी। पीएम के सात जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी दौरे में इसका लोकार्पण किया जाना संभव है।

खाली पड़ी जगह अक्सर अतिक्रमण का शिकार हो जाती हैं, लेकिन योगी सरकार अब ऐसा नहीं होने देगी। सरकार ने अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत ऐसी जगह रोजगार के लिए उपलब्ध कराते हुए उपयोगी बनाने की तैयारी शुरू की है।

वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार विकसित हो रहा है और यहां जनता के लिए सुविधा युक्त चीजें बनी हैं, जिसकी लागत क़रीब 10 करोड़ है।

कैंट स्टेशन से निकलते ही होगा काशी की कला संस्कृति का अहसास

वाराणसी कैंट स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको काशी शहर का अहसास होने लगेगा। दीवारों पर काशी की कला और संस्कृति की पेंटिंग, इंस्टॉलेशन और लैंडस्केपिंग के माध्यम से झलक दिखने लगी है। आई लव वाराणसी स्लोगन लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट, फाउंटेन, पाथ वे, पेड़-पौधे समेत अन्य हॉर्टिकल्चर का प्रावधान है।

इसके अलावा इंग्लिशिया लाइन के पास से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुकानें, फूड कोर्ट, ओपन कैफे आदि होंगे, जहां यात्रियों व दर्शनार्थियों की जरूरतों के सामान के साथ ही बनारसी व्यंजन खाने को मिलेगा। सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग, पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग व अन्य संसाधन विकसित हुए हैं. सुविधा की दृष्टि से दोनों छोर पर प्रसाधन, पेयजल की सुविधा, पर्यटकों के लिए इन्फॉर्मेशन कियोस्क व अन्य सुविधाएं होंगी।

 

Related News