पीएम मोदी ने इमरान खान को लिखा लेटर, जानें क्या लिखा था उस खत में

img

हिंदुस्तान के पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को पाकिस्तान दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि एक पड़ोसी देश के तौर पर हिंदुस्तान पाकिस्तान के लोगों के साथ खुशगवार रिश्ते चाहता है।

modi imran khan

उन्होंने लिखा है कि ऐसा संभव बनाने के लिए आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त और विश्वास और भरोसे से भरे माहौल की आवश्यकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरान खान के नाम लिखे इस ख़त में अपने इन विचारों का इज़हार किया है। वहीं हिंदुस्तान के प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने भी पाकिस्तान के प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी के नाम लिखे पत्र में पाकिस्तान दिवस की मुबारकबाद पेश की है।

इमरान खान के नाम पीएम मोदी का लेटर

नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को ये लेटर ऐसे समय में लिखा है जब दोनों देशों के बीच LOC पर नए सिरे से संघर्षविराम लागू किया गया है। बीते महीने दोनों देशों के मिलिट्री ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल (डीजीएमओ) ने एक साझा बयान जारी करते हुए अचानक LOC पर संघर्ष विराम की घोषणा की थी। तब से सीमा पर सन्नाटा है और दोनों ओर से संघर्षविराम का पूर्ण पालन किया जा रहा है।

latter

 

Related News