इस बार बॉर्डर पर जवानों के बीच दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी, ये लोग भी रहेेंगे मौजूद

img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ​हर साल की तरह ​इस बार भी ​जवानों के साथ ​दीपावली मनाने की तैयारी में हैं​​​। फिलहाल पीएम के इस कार्यक्रम को टॉप सीक्रेट रखा गया है​​ लेकिन प्रधानमंत्री ​इस बार राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर ​दिवाली का जश्न मना​ने के लिए जा सकते हैं​।​ उनके चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम. नरवणे भी शामिल हो सकते हैं​​​​​​।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ​हर साल दीपावली का त्योहार​ सैनिकों के साथ ​मनाने के लिए देश के किसी न किसी बॉर्डर पर जाते रहे हैं​​​।​ ​पीएम मोदी इस दौरान जवानों से मुलाकात करते हैं, उनके साथ वक्त बिताते हैं और मिठाई खिलाते हैं​​।​

​पीएम ​​मोदी ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर जवानों के बीच जाकर दिवाली मनाई है​​।​

प्रधानमंत्री ने 2016 में ​उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सरहद पर माणा में तैनात भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के साथ ​दिवाली मनाई थी।​​ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ​ने 2017 में ​खुशियों का त्योहार ​दीपावली ​​जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर ​में में तैनात जवानों के साथ मना​या था​​।​​

​इसी तरह 2018 में पीएम मोदी ​ने उत्तराखंड में चीन के बार्डर पर तैनात सेना के जवानों और आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मना​ई थी​​​​​। ​पिछले साल अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री​ ने दिवाली के अवसर पर राजोरी जिले में तैनात जवानों के बीच दिवाली मनाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जवानों के शौर्य और पराक्रम की सराहना करने के साथ ही दिवाली के पर्व पर शुभकामनाएं दीं।​

राजौरी ​​से लौटते वक्त पीएम मोदी पठानकोट एयरबेस पहुंचे और एयर वॉरियर व अन्य कर्मियों संग दिवाली मनाई। पीएम मोदी ने पठानकोट एयरबेस में लड़ाकू विमानों का भी जायजा लिया​ था​। ​हालांकि इस बार प्रधानमंत्री के दिवाली कार्यक्रम की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है लेकिन ​इस बार​ राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर ​दिवाली का जश्न मना​ने के लिए जा सकते हैं​।​ उनके चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम. नरवणे भी शामिल हो सकते हैं​​​​​​।

 

Related News