BJP संसदीय दल की बैठक में PM का विपक्ष पर वार, कहा – संसद ठप करना…

img
  • नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले और नए कृषि कानूनों समेत जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध जारी है। विपक्ष इन मुद्दों पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहा है। इस बीच मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर पर जमकर बरसे। पीएम ने कहा कि यह संसद, संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी शीर्ष नेता उपस्थित थे।  

पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से संयम बरतते हुए सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सदन में कामकाज जारी रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम सदन की गरिमा को बनाये रखेंगे।

उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचा रहा है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री सदन में हंगामे को लेकर विपक्ष को खरी-खोटी सूना चुके हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणसमेत बीजेपी के सभी शीर्ष नेता उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पेगासस जासूसी मामले और नए कृषि कानूनों पर विपक्ष और सरकार के बीच जारी गतिरोध के चलते मानसून सत्र का दो सप्ताह ऐसे ही निपट गया। तीसरे सप्ताह के दूसरे दिन भी आज दोनों सदनों में हंगामा जारी है।

गत सप्ताह भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को सदन की कार्यवाही न चलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए बीजेपी सांसदों से कहा था कि वे कांग्रेस की असलियत को सामने लाएं। आज उन्होंने एक बार फिर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है।

संसद में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सुबह विपक्षी नेताओं के साथ ब्रेकफास्ट किया। इस दौरान उन्होंने सभी से एकजुटता दिखाने की अपील करते हुए कहा कि यह आवाज जितनी एकजुट रहेगी, उतनी ही बुलंद होगी और बीजेपी-आरएसएस के लिए इसे दबा पाना भी मुश्किल होगा। ब्रेकफास्ट पर विपक्षी नेताओं के साथ बैठक के बाद पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में सभी संसद साइकिल से संसद पहुंचे।

Related News