पैसा डबल करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट, कब्जे से 13 लाख नकली नोट बरामद

img

उत्तर प्रदेश ॥ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने पैसा डबल करने का झांसा देकर नकली नोट थमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जेवर थाना क्षेत्र का है।

Three arrested with fake currency

पुलिस उपायुक्त तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जेवर थाना पुलिस ने कृष्ण शर्मा पुत्र दाउदयाल शर्मा निवासी नंगला मौलवी मंगल बिहार कालोनी थाना दिल्ली गेट जिला अलीगढ, राजेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी सुरेन्द्र नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ और रवि शर्मा पुत्र शिवदत्त शर्मा निवासी कटरा स्ट्रीट थाना दिल्ली गेट जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों के खिलाफ जेवर थाने में ठगी का मामला दर्ज था।

राजेश ने कहा कि तीनो आरोपितों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो फोन के माध्यम से अनजान लोगों से सम्पर्क करते थे, तथा लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देते थे। विश्वास दिलाने के लिये पहले कुछ असली नोट नमूना के तौर पर देते थे। जब व्यक्ति को विश्वास हो जाता था तो असली नोटों के बदले दोगुने नकली नोट दे देता था, जो बिल्कुल असली दिखते थे।

सिंह ने जानकारी दी कि आरोपितों के पास से 14 गड्डी नोटों की जिसमें 500 रुपए के नोट दस असली नोट जिसकी कीमत 5000 रुपए व 2641 नकली नोट 500 रुपए के कीमत 13,20500 रुपए और एक मारूति वैगनार नम्बर डीएल 1 आरटीबी 5689 भी बरामद किया गया है।

Related News