img

जेल में बंद यूट्यूबर एल्विश यादव कल सवेरे बहुत खुश था, लेकिन कुछ ही देर में उसकी खुशी उदासी में बदल गई। दरअसल, एल्विश यादव केस में कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, मगर सुनवाई टाल दी गई। जब एल्विश को पता चला कि मंगलवार को सुनवाई नहीं होगी तो वो उदास हो गया। 26 साल के यूट्यूबर एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी के केस में नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया था और फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में है।

वहीं पुलिस ने एल्विश से काफी देर पूछताछ की। एल्विश यादव से नोएडा पुलिस के अफसरों ने करीब एक घंटे में 150 से अधिक सवाल पूछे। इसमें अधिकतर जवाब में एल्विश ने कुछ भी नहीं बोला। कुछ सवालों के जवाब में हां या ना कहा हां ना के अलावा किसी बात पर ज्यादा डिटेल में जवाब नहीं दिए।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल सांपों के वीडियो को लेकर भी सवाल पूछे। वहीं एल्विश से मिलने के बाद उसके पिता अवतार यादव ने मीडिया से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है। उन्होंने यह भी कहा कि वो एक टीचर हैं और उन्होंने अपने बेटे को अच्छे संस्कार दिए हैं। बता दें कि सांपों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी में उसे सप्लाई करने के मामले में एल्विश का नाम सामने आया था। एल्विश की गिरफ्तारी बेशक 17 मार्च को हुई हो, लेकिन उस पर आरोप पिछले साल से ही लग रहे थे। 

--Advertisement--