जिलाधिकारी को प्रतीक्षारत किये जाने के बाद एक्शन में पुलिस कप्तान,व्यापक पैमाने पर किया आरक्षियों का स्थानान्तरण

img
सुलतानपुर, 13 सितम्बर  यूपी किरण। जिलाधिकारी सी.इंदुमती को प्रतीक्षारत किये जाने के बाद पुलिस कप्तान एक्शन आ गये हैं। उन्होंने अचानक व्यापक पैमाने पर आरक्षियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इसमें 55 आरक्षी पुलिस लाइन से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं।
up ips

                 

पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने 72 आरक्षियों को नागरिक हितों में तत्काल प्रभाव से उनके कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। इसमें 55 आरक्षी ऐसे हैं जो अभी तक पुलिस लाइन में तैनात थे। उन्हें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से यह फेरबदल तो 11 सितम्बर की तिथि में किया गया है किंतु यह खबर शनिवार देर शाम वायरल हुई है।

 
नए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व ही इतने व्यापक पैमाने पर आरक्षियों की पुलिस लाइन से थानों में तैनाती और स्थानांतरण लोगों में चर्चा का विषय बन गया हैं।
 
लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि जिलाधिकारी के स्थानांतरण के साथ ही पुलिस विभाग ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए यह व्यापक फेरबदल किया है ताकि नए जिलाधिकारी के आने के साथ ही जिले की कानून व्यवस्था भी ठीक हो जाए।
Related News