हेल्मेट नहीं पहनने पर पुलिस ने कार चालक का काटा चालान!

img

नई दिल्ली ।। गुजरात के मोराबी में शोधित मोटर व्हीकल एक्ट का सख्ती से पालन कराने के प्रयास में पुलिस की घोर लापरवाही का एक मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने हेल्मेट नहीं पहनने के आरोप में मोटर साइकिल के बजाए कार चालक के घर ई चालान भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मोरबी के रवापर रोड स्थित स्वर्ग विहार एपार्टमेंट निवासी मयंक हरजीवभाई दलसाणिया के नाम पुलिस ने हेल्मेट नहीं पहनने पर ई चालान उनके घर भेज दिया। जिसे देख मयंक दलसाणिया चौंक पड़े। ई चालान में उनकी कार और बगल में बगैर हेल्मेट पहने मोटर साइकिल चला रहे शख्स की भी तस्वीर है।

पढ़िए-पाकिस्तान को लगा 18 करोड़ का चूना, बिना यात्रियों के पाक ने उड़ा दिए 82 विमान

पुलिस की घोर लापरवाही यह है कि मयंक की कार के बगल में बगैर हेल्मेट पहने बाइक चला रहे शख्स के खिलाफ चालान काटना था। लेकिन पुलिस ने कार चला रहे मयंक दलसाणिया के नाम हेल्मेट नहीं पहने का चालान काट दिया। नए नियम लागू कराने के प्रयास में पुलिस की यह घोर लापरवाही चर्चा का विषय बनी हुई है। हांलाकि गुजरात सरकार ने राज्य में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू करने की अवधि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

Related News