Police करती रही गश्त, इंजीनियर के मकान में पड़ी डकैती

img

Lucknow॥ इंजीनियर योगेन्द्र श्रीवास्तव के विराज खण्ड स्थित मकान में मंगलवार की रात्रि डकैतों ने उनके परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती डाली। इंजीनियर के मकान पर इधर डकैती हुई, वहीं लखनऊ की विभूतिखंड Police के तेजतर्रार उपनिरीक्षक, सिपाही बाहर उसी इलाके में गश्त करते रह गये।

Lucknow Police continues to patrol, robbery in engineer'hous

गोमती नगर के विराज खण्ड के चतुर्थ सेक्टर में गन्ना विभाग के मेरठ में कार्यरत इंजीनियर रहते हैं और वे मंगलवार को ही नौचण्डी एक्सप्रेस से मेरठ के लिए रवाना हुए थे। उनके रवानगी के बाद देर रात डकैतों ने उनके मकान पर धावा बोल दिया और पत्नी निशा, बेटी जीनिया सहित मकान में मौजूद पांच लोगों को बंधक बना लिया।

रात्रि पहर डकैती करने के बाद सभी डकैत भाग निकले तो इंजीनियर की पत्नी निशा किसी प्रकार से खुद को छुड़ाकर अपने ​पति योगेन्द्र को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची विभूतिखंड थाने की Police ने जांच पड़ताल की शुरुआत करते हुए डकैती के संबंध में पूरी जानकारी ली। इंजीनियर की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि घर में मौजूद 70 हजार की नकदी, चार लाख के जेवरातों की डकैती हुई है।

विभूतिखण्ड थाने की Police के मुताबिक मकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन डकैतों ने कैमरों की फुटेज भी उड़ा दी है। वहीं मकान के भीतर लगा हुआ सेंसर भी मौके पर नहीं बजा है, जो किसी भी अपरिचित व्यक्ति के मकान में आने पर बजता था। पुलिस हर शिरे को जोड़ कर जांच पड़ताल कर रही है।

Aligarh Muslim University की विचारधारा में पीएम मोदी ने पढ़ाया ‘धर्मनिरपेक्षता का पाठ’

 

Related News