पुलिस ने हेलमेट न पहनने के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक का काटा चालान

img

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के कल्याण इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने के आरोप में एक ऑटो ड्राइवर का 500 रुपये का चालान काट दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर 2021 को मुंबई के कांदिवली इलाके में एक टू व्हीलर सवार बिना हेलमेट पहने कहीं जा रहा था।

महाराष्ट्र के कल्याण इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने के आरोप में एक...

इसी दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उसकी फोटो खींच ली थी लेकिन चालान ऑटो रिक्शा चालक गुरुनाथ चिकनकर के नाम पर काट दिया गया। चालान में फोटो दो पहिया चालक की है, लेकिन ऑटो का नंबर, नाम और मोबाइल नंबर ऑटो चालाक गुरुनाथ का है।

ऑटो रिक्शा ड्राइवर गुरुनाथ चिकनकर के मोबाईल पर जैसे ही 500 रुपये जुर्माने का मैसेज आया वे चौंक गए। इसके बाद तत्काल उन्होंने कल्याण ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। ट्रैफक पुलिस ने उन्हें ठाणे और मुंबई जाने के लिए कहा।

इस पर रिक्शा चालक ने कहा कि जब मेरी गलती नहीं है तो मैं काम बंद कर मुंबई और ठाणे धक्के खाने क्यों जाऊं? ऑटो चालक गुरुनाथ का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को अपनी गलती खुद सुधारने की जरूरत है। ऑटो रिक्शा चालक ने इस मामले में मिले जुर्माने और नोटिस को तत्काल रद्द करने की मांग की है।

Related News