मिर्ज़ापुर: कानपुर के Most Wanted Vikas Dubey की तलाश में पुलिस ने खंगाला होटल

img

मीरजापुर। कानपुर की घटना के बाद फरार पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश विकास दुबे (Most Wanted Vikas Dubey) की तलाश में बुधवार को जिले की पुलिस ने होटलों को खंगाला। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बार्डर पर संघन चेकिंग के जगह-जगह छापेमारी की गयी।

mirzapur vikas dubey poster

कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में फरार मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे (Most Wanted Vikas Dubey) पर रखा गया इनामी की राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गयी है। पूरे प्रदेश की पुलिस पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। इसी कड़ी में बुधवार को इनामी विकास दुबे (Most Wanted Vikas Dubey) व उसके गुर्गों की तलाश में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में जिले भर में सघन चेकिंग व दबिश दी गयी।

उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश प्रांत की सीमा जड़खुड़ व हनुमना बार्डर पर वाहनों की चेकिंग हुयी। इसके अलावा होटलों पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। लेकिन उसका कुछ भी नहीं पता चला है।

एसपी ने बताया कि चेकिंग व छापेमारी के लिए 24 घंटे के रोटेशन में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में ड्यूटी लगायी गयी है। Most Wanted Vikas Dubey व उसके गुर्गो की तलाश के लिए विशेष सर्तकता से प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की जा रही है। संभावित स्थल जैसे चुनार, विंध्याचल व जिले के होटलों में बराबर चेकिंग की जाएगी। स्थान-स्थान पर अपराधी के पोस्टर लगवाये गये हैं।

Related News