देह व्यापार का खुलासा करने के लिए कस्टमर बनकर पहुंचा पुलिस अफसर, नजारा देख हो गया हैरान
पुलिस ने बड़े जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने बड़े जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। बता दें कि इस खुलासे के लिए पुलिस ने अपने एक जवान को कस्टमर बनाकर भेजा था, जहां पर नजारा अलग ही था। बीते कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि मकान में सेक्स रैकट का धंधा चल रहा है। पुलिस के जवान पहुंचने पर मकान में पहले से ही युवतियां मौजूद थीं। वहां खुलेआम सेक्स रैकट का बिजनेस चल रहा था।
सूचना के अनुसार उज्जैन नाना खेड़ा थाना पुलिस और साइबर सेल ने अलखनंदा कालोनी में संचालित होने वाले सेक्स रैकट के धंधे को उजागर किया गया है। पुलिस ने यहां से 5 लड़कियां और 7 पुरुष को अरेस्ट भी किया है। मकान में सभी आपत्तिजनक हालत में मिले थे।
इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि कॉसमॉस मॉल के पीछे अलकनंदा नगर में देह व्यापार का धंधा होने की सूचना मिली थी। इस पर नानाखेड़ा पुलिस ने सायबर सेल की टीम के साथ यहां दबिश मारी और सेक्स रैकट करते 12 लड़के लड़कियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने अपने ही एक सदस्य को कस्टमर बनाकर भेजा था।