पुलिस अधिकारी घुटने से 5 मिनट तक गर्दन दबोच रखी, बार-बार गुहार के बाद भी नहीं छोड़ा; सांस रुकने से मौत

img

न्यूयॉर्क॥ यूएसए के मिनियापोलिस शहर में एक अफ्रीकन-अमेरिकन शख्स की पुलिस की बर्बरता से मौत हो गई। इस घटना का VIDEO सामने आया है। VIDEO में एक अश्वेत के हथकड़ी लगी हुई है और वह जमीन पर उल्टा लेटा है एक पुलिस अफसर पांच मिनट से ज्यादा समय तक उसकी गर्दन पर अपना घुटना गड़ाए रहता है। बाद में उस आदमी की मौत हो जाती है।

police crime

इस मामले में अमेरिका में बहुत विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। मरने वाले अश्वेत का नाम जॉर्ज फ्लॉयड है। मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने जॉर्ज फ्लॉयड की हिरासत में मौत के बाद 4 पुलिस अफसरों को बर्खास्त कर दिया है।

VIDEO में सुना जा सकता है कि करीब 40 साल का जॉर्ज निरंतर पुलिस अफसर से घुटना हटाने की गुहार लगाता है। वह कहता है कि आपका घुटना मेरे गर्दन में है, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं… ममा. ममा’’, धीरे-धीरे उसकी हरकत बंद हो जती है। इसके बाद अफसर कहते हैं ‘उठो और कार में बैठो’ तब भी उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। इस दौरान आस-पास बहुत भीड़ जमा होती है। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया जाता है, जहां उसकी मौत हो जाती है।

पढ़िएः लॉकडाउन 5 में इन 11 शहरों पर फोकस रहने की उम्मीद, इन सार्वजनिक जगहों को मिल सकती है छूट

Related News