जल्द होगी पुलिस भर्ती, एजेंसी का तय होना बाकी

img

मध्य प्रदेश॥ BJP सरकार के समय रुकी पड़ी पुलिस भर्ती दोबारा शुरू होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के लिए अब पुलिस मुख्यालय तैयारी कर रहा है। नियम और गाइडलाइन तैयार कर शासन को भेज दिए गए हैं। अब इस पर शासन को निर्णय लेना है।

वहीं भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराने के लिए कैबिनेट द्वारा गठित पांच मंत्रियों की कमेटी को निर्णय लेना है कि परीक्षा पीएचक्यू को दी जाए या फिर प्रेाफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाए। सूत्रों के अनुसार इस मामले में कमेटी अभी निर्णय नहीं ले सकी है। इधर, लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भोपाल में लामबंद होकर सरकार के विरूद्द मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि तीन साल के हिसाब से 1500 सब इंस्पेक्टर और 15 हजार आरक्षकों की भर्ती निकाली जाए।

उम्मीदवारों का कहना है कि वे करीब 6 सूत्रीय मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं। इसलिए वे शुक्रवार को एमपी नगर से कलेक्टोरेट तक रैली निकालेंगे। उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगार युवाओं से भोपाल में जुटने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान उम्मीदवार आयु सीमा को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे।

पढ़िए-ये दिग्गज नेता करेगा BJP को बर्बाद, बयान में कही ये बात

उनका कहना है कि 2017 से कोई भी वर्दीधारी पद पर वैकेंसी नहीं निकाली गई है। इसके चलते कई युवा ओवरएज हो रहे हैं। समय पर वैकेंसी नहीं आने के कारण अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर &5 करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों का कहना है कि भर्ती की अधिसूचना कभी भी जारी हो, लेकिन आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से होनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार जीएडी मंत्री गोविंद सिंह ने आयु सीमा बढ़ाने की सहमति दे दी है।

Related News