यूपी के इस जिले में 15 से 20 हजार में दी जा रही थी मार्कशीट और डिग्रियां, पुलिस ने पकड़ा रंगेहाथ

img

मेरठ॥ राज्य में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  मुंडाली पुलिस (मेऱठ में) ने फेक व झूठी मार्कशीट तैयार करने वाले गिरोह का खुलासा करके दो लोगों को अरेस्ट किया है। जालसाजों के पास से भारी मात्रा में बनी, अधबनी मार्कशीट और छापने के गैजेट्स बरामद किए गए हैं।

fake degree

थाना प्रभारी मुंडाली रवि चंद्रावल ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान मऊ खास-समयपुर मोड़ पर दो बदमाशों को अऱेस्ट किया। बदमाशों के पास से एक मार्कशीट बरामद हुई जो जांच में फर्जी पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपितों ने अपने नाम कैलाशपुरी निवासी सचिन तोमर और कालियागढ़ी निवासी सागर बताए।

Two criminal arrested

बदमाशों ने बताया कि वह बीते बहुत वक्त से फेक मार्कशीट तैयार करने का काम कर रहे हैं। बदमाश किसी असली मार्कशीट का रोल नंबर अपने द्वारा बनाई गई मार्कशीट पर अंकित करते थे। इसके बाद मार्कशीट बनवाने वाले को मनचाहे नम्बरों की मार्कशीट प्रिंट करके दे देते थे। इसके बदले 15 से 20 हजार लेते थे। मुजरिमों के पास से लगभग 15 छपी हुई मार्कशीट, एक प्रिंटर, मॉनिटर, सीपीयू, मार्कशीट छापने में प्रयोग किए जाने वाला कागज और भारी मात्रा में अधछपी मार्कशीट बरामद की गई हैं।

 

Related News