पुलिसकर्मियों ने युवक को अगवा कर किया इतने करोड़ का खेल, जीरो FIR दर्ज, अब …

img

सोनीपत सिरसा। जिन पुलिसकर्मियों पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा होता है उन्हीं पर अब लूट का इल्जाम लगा है। वाकया हरियाणा के सोनीपत जिले का है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के एएसआई और 4 अन्य पुलिसकर्मियों ने एक शख्स को बंधक बनाकर 9 करोड़ रुपये के बिटकॉइन अपने पास ट्रांसफर करा लिए।

Kidnapping

पीड़ित की शिकायत पर सिरसा पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना कस्बे की ज्ञान विहार कॉलोनी के रहने वाले शशिकांत ने अपनी शिकायत में बताया कि हरियाणा पुलिस के एएसआई और 4 अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके एक दोस्त को अगवा कर लिया था। इसके बाद उन दोनों को सोनीपत के खरखौंदा ले जाया गया था।

यहां उनको प्रताड़ित किया गया। इसके बाद उनके मोबाइल से 30 बिटकॉइन दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए गए। उन्होंने बताया कि इन बिटकॉइन्स की कुल कीमत 9 करोड़ रुपये कि आसपास आंकी जा रही है। फिलहाल इस मामले में सिरसा पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है और जांच के लिए जयपुर पुलिस के पास ट्रांसफर कर दिया गया है।

हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि पीड़ित शशिकांत को 2013 में सिरसा पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में भगोड़ा घोषित किया था। यही नहीं इसी साल 23 जनवरी को पुलिस ने उसे अरेस्ट किया था और कोर्ट में पेश किया था। पुलिस को दी गई शिकायत में शशिकांत ने बताया कि वह डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी में डील करता है।

इसी की वजह से उसका परिचित एएसआई और अन्य पुलिस वालों से था। शशिकांत ने कहा कि वह 22 जनवरी को जयपुर में अपने दोस्त गौरव के फ्लैट में था तभी पलिस की टीम वहां पहुंची और उसे अगवा कर लिया।

Related News