कोरोना त्रासदी के बीच दिल्ली में भाजपा और आप में सियासी संघर्ष

img

डेस्क। कोरोना त्रासदी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा और आप में सियासी संघर्ष चल रहा है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकारें चिंतित दिखाई दे रही हैं। दोनों सरकारें राजधानी को जल्दी ही कोरोना मुक्त करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का दावा भी कर रहीं हैं। इसी के साथ एक दूसरे को नीचा दिखाने की सियासत भी जारी है। यदि दोनों सरकारें सकारात्मक संकल्प के साथ कोई ठोस काम करती हैं तभी राजधानी को कोरोना से मुक्त किया जा सकेगा।

दिल्ली कोरोना का हॉटस्पॉट बन चूका है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्र सरकार कहती है कि वह हर संभव मदद के लिए तत्पर है, लेकिन आप सरकार केंद्र पर असहयोग का आरोप लगा रही है। दोनों तरफ के सियासी पैतरे विशुद्ध रूप से सियासी हैं। दरअसल दिल्ली की सियासी जमीन हथियाने के लिए हर पार्टी लालायित रहती है। फिर पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में भाजपा और आप के बीच सीधा संघर्ष जारी है।

आएगा वही क्योंकि …

कोरोना त्रासदी में भी दोनों पार्टियां सियासत को लेकर सजग हैं और अपने-अपने हिसाब से खुद को जनहितैषी साबित करने में जुटी हैं। गत दिनों आप ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली को कोरोना से निपटने में मदद नहीं कर रही है। दिल्ली सरकार ने जनता के हित में इलाज को लेकर ठोस फैसला लिया तो केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल के माध्यम से उसे भी पलट डाला। इस आरोप के जरिए दिल्ली सरकार ने यह संदेश दिया कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं भाजपा शासित पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश व हरियाणा से बेहतर हैं। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये संदेश भी देने की कशिश की कि कोरोना से निपटने के लिए वह केंद्र के हर फैसले के साथ हैं।

लंतरानी: बे-रहम लॉक-डाउन

अब ऐसे में केंद्र सरकार कैसे पीछे रह सकती थी। दिल्ली को कोरोना से निपटने के लिए उसने स्वास्थ्य सेवाओं की फेहरिस्त जारी कर दी। केंद्रीय गृह मंत्री ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन कर यह भी जतला दिया कि सरकार इस मसले पर गंभीर है। केंद्र सरकार ने संदेश दिया कि वह दिल्ली की जनता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है। भाजपा अभी भी दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। भाजपा जनता के बीच संदेश देना चाहती है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली को संभालने में अक्षम हैं।

लंतरानी : कोरोना – उत्सव

Related News