महाराष्ट्र में फिर शुरू हुआ सियासी संग्राम, BJP-शिवसेना के विधायकों के बीच जोरदार हाथापाई, देवेंद्र फडणवीस भी शामिल

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना के बीच हुई तरकार अब तक खत्म नहीं हुई है। इसका सीधा प्रभाव महाराष्ट्र विधानसभा में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र विधान-सभा के शीतका़लीन सत्र शिव-सेना और भारतीय जनता पार्टी के विधायक आपस में भिड़ गए। दो पक्षों के बीच करीबन आधे घंटे तक हाथापाई चली।

इसकी वजह से 30 मिनट के लिए विधानसभा की कार्रवाई को भी रोकना पड़ा। दरअस़ल नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवी़स ने विधान-सभा में किसानों का मुद्दा उठाया, जिसके बाद शिव-सेना के एमएलए भड़क गए।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी विधायक किसानों के मुद्दों को लेकर उद्धव सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे। इस पर शिव-सेना के विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई। ये आपत्ति धीरे-धीरे तू-तू, मैं-मैं के रूप में बदल गई। देखते ही देखते ही ये बात हाथापाई तक पहुंच गई।

पढि़ए-जानिए, महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ऊपर बनी फिल्म के लिए कितने रुपये लिए थे?

निरंतर बात बढ़ती गई और फिर भारतीय जनता पार्टी-शिव-सेना के एमएलए सदन में ही हाथापाई करने लगे। स्पीकर ने माहौल बिगड़ता देख कार्ऱवाई 30 मिनट के लिए रोक दी। कार्रवा़ई के फिर से शुरू होने पर स्पीकर ने विधायकों को हिदायत दी कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए। स्पीकर ने बताया कि सदन में किसी को भी हाथ उठाने का अधिकार नहीं है।

Related News