Politics: अखिलेश यादव के इस पैंतरे को मायावती ने अपनाया, कर दिया ये बड़ा ऐलान

img

Politics. यूपी 2022 इलेक्शन के लिए मायावती की पार्टी ने 10 छोटी पार्टियों (political parties) के साथ हाथ मिला लिया है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी को सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागृत जनता पार्टी, विश्व शांति पार्टी, यूनाइटेड मैंडेट पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, भारत जनशक्ति पार्टी, पच्ची परिवर्तन समाज पार्टी, सर्वजन का समर्थन मिला है।

Mayawati-Akhilesh- Politics

बसपा महासचिव ने कहा कि आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर बीएसपी को 10 सियासी पार्टियों (political parties) ने अपना समर्थन दिया है और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने और काम करने का प्रण लिया है।

अखिलेश यादव का भी छोटी पार्टियों से गठबंधन पर जोर

अवगत करा दें कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी (political parties) समाजवादी पार्टी ने भी अबकी इलेक्शन के लिए छोटी पार्टियों संग गठबंधन की रणनीति अपनाई है। अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया था कि वह पिछले विधानसभा इलेक्शन में किसी भी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे और छोटी पार्टियों को साथ लेकर बड़ी ताकत बनाएंगे. सपा ने सुभासपा, आरएलडी जैसी पार्टियों संग गठजोड़ किया है।

Party Politics: चुनाव से पहले बीजेपी एक और करारा झटका, अब ये नेता सपा में होगा शामिल

Party Politics: क्या अखिलेश यादव को रास आएगा ये गठबंधन या फिर…

रीता बहुगुणा जोशी सांसद पद से इस्तीफा देने को तैयार, लेकिन पार्टी के सामने रखी ये शर्त, अगर…

Related News