सियासत : LJP में बगावत, पारस के नेतृत्व में अलग हुए पांचो सांसद, अकेले पड़े चिराग

img

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हो रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत हो गई है और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी में अकेले पड़ गये हैं। सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी के सभी पांच सांसदों ने अपना अलग ग्रुप बना लिया है। इस ग्रुप ने स्व रामविलास पासवान के छोटे भाई व हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस को अपना नेता चुन लिया है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की कार्यशैली से पार्टी के सांसदों व वरिष्ठ नेताओं में पिछले काफी दिनों से नाराजगी थी।

सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी के सभी पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी पत्र लिख कर सांसद पशुपति पारस को पार्टी संसदीय दल का नेता चुनने की सूचना दे दी है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार से पहले लोजपा के ये सांसद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भी शामिल हो सकते हैं। पांचों सांसद जदयू के संपर्क में हैं। बताते चलें कि कुछ माह पहले भी पशुपति पारस को जदयू के साथ लाने का प्रयास किया गया था।

जानकारी के मुताबिक़ लोजपा में टूट की खबर आने के बाद चिराग पासवान के दिल्ली स्थित आवास पर देर रात तक बैठक हुई और असंतुष्ट सांसदों व नेताओं को मनाने का प्रयास होता रहा, लेकिन बात नहीं बानी। इस तरह रामविलास पासवान की मृत्यु के एक साल के अंदर ही पार्टी में विखराव चिराग के लिए एक बड़ा झटका है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही पटना में जदयू सांसद ललन सिंह से पशुपति कुमार पारस से मिले थे। हाल ही में एक और जदयू नेता ने पारस के साथ गुप्त मीटिंग की थी। मतलब कि कहानी पहले से तैयार थी और वक्त पर सामने आ गई। अब पार्टी में टूट की सिर्फ औपचारिक घोषणा होना ही बाकी है।

Related News