खुली स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल, मां के शव को खाट पर लादकर 5 किमी पैदल चलीं बेटियां, नहीं मिली एंबुलेंस

img

जबलपुर। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से आई ये तस्वीर न सिर्फ आपको शर्मसार करने वाली है बल्कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की पोल भी खोल रही है। जिन इस तस्वीर में चार बेटियां अपनी मां की लाश खाट पर ले कर जा रही हैं क्यों उन्हें अस्पताल से न तो एंबुलेंस मिली और न ही शव वाहन।

HEALTH SYSTEM

मामले को लेकर कहा जा रहा है कि रीवा जिले में रहने वाली इस 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तबीयत अचानक से खराब हो गई जिस पर उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई लेकिन कई घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो परिजन महिला को खाट पर लादकर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतना कुछ होने के बाद भी परिजनों को शव को वापस घर लाने के लिए न तो एंबुलेंस मिली और न ही शव वाहन। ऐसे में मजबूरन 4 महिलाएं और एक बच्ची ने तपती धूप में खाट पर ही बुजुर्ग मां की लाश को लादकर दो घंटे में 5 किमी का सफर तय किया और अपने घर पहुंची।

बताया जा रहा है कि वाकया रीवा के महसुआ गांव का है। यहां रहने वाली मोलिया केवट (80) की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें लेकर रायपुर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। वहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने मौजूद डॉक्टरों से शव वाहन की जानकारी ली लेकिन सभी ने इंकार कर दिया।

Related News