खुशखबरी- लखनऊ होकर दरभंगा के लिए 12 को चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, ये है टाइमिंग

img

रेलवे प्रशासन लखनऊ होते हुए दरभंगा के लिए 12 नवम्बर को एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसके अलावा मुम्बई से पूर्वांचल आने वाले यात्रियों के लिए 12 से 28 नवम्बर के बीच अप-डाउन में पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

शेड्यूल के मुताबिक, बिहार के दरभंगा के लिए 04462 पूजा स्पेशल ट्रेन 12 नवम्बर को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन आनन्द विहार से रात 8:20 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली के रास्ते सुबह 5:15 बजे लखनऊ होते हुए गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर शाम 06 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वापसी में 04461 पूजा स्पेशल ट्रेन 13 नवम्बर को दरभंगा से रात 09 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर स्पेशल ट्रेन शाम 7:30 बजे आनन्द विहार पहुंचेगी।

इसके अलावा दीपावली और छठ पर्व पर मुम्बई से पूर्वांचल आने वाले लोगों के लिए रेलवे एक और पूजा स्पेशल ट्रेन तीन फेरे में चलाएगा। 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 12 से 26 नवम्बर के बीच प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3:50 बजे एलटीटी से रवाना होगी।

वापसी में 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 14 से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी। यह पूजा स्पेशल ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2:20 बजे चलकर अगले शाम 04 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकंड सीटिंग क्लास की तीन, स्लीपर की 12, एसी थर्ड की चार और एसी सेकेंड की एक बोगियां लगेंगी।

Related News