बंडा में किसान महापंचायत में पूनम पंडित ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-बिल डेथ वारंट है

img

रामनिवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर । कृषि कानून के विरोध में शाहजहांपुर में हुई महापंचायत में किसानों की नेता पूनम पांडे ने कहा है कि काले कानून किसानों के लिए डेथ वारंट की तरह हैंl केसीसी लोन के लिए किस तरह से बैंक वाले लूट रहे हैं किसानों को यह मोदी को पता है।

mhapanchyat

जमकर भड़ास निकाली

शनिवार को बंडा कस्बे में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए पूनम पंडित ने केंद्र सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली तथा उन्होंने किसानों से संबंधित तीन बिलों को किसानों के लिए डेथ वारंट बताया। वही किसानों से कहा कि आप लोग अगर अपना हक चाहते हैं तो 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचे।

हक के लिए दिल्ली 26 जनवरी को जरूर पहुंचे

किसान महापंचायत में पंडित ने कहा कि आप लोग अपने हक के लिए दिल्ली 26 जनवरी को जरूर ही पहुंचे जिसका पंचायत में किसानों की भीड़ ने दिल्ली जाने का संकल्प भी लिया।

नारा अंतिम सांसें गिन रहा

पूनम ने कहा कि वह किसान की बेटी है और मैं आपको बता रही हूं कि केंद्र सरकार ने 2019 में पुलवामा हमले में जवानों को बेच दिया और अब काले कानून लाकर किसानों को दांव पर लगाने का काम केंद्र सरकार ने किया है जिसके चलते भारत में जय जवान -जय किसान का नारा अंतिम सांसें गिन रहा हैl

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश बौने

उन्होंने कहा कि किसानों ने ही देश की जीडीपी बचाई है और जनता रूपी  किसानों की अदालत के फैसले के सामने प्रधानमंत्री तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश बौने हैं तथा जिस तरह से किसान जगह-जगह रोके जा रहे हैं। उससे तो यही लगता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी किसानों के विरोधी हैं।

शाहजहांपुर के बंडा में हुई इस महापंचायत को रोकने के लिए प्रशासन लगातार किसान नेताओं से संपर्क कर बैठकें करता रहा और इसके बाद आज शनिवार को प्रस्तावित किसान महापंचायत मंडी समिति में होनी थी। वहां पीएसी तैनात कर दी गई इसके बाद किसान मंडी के पीछे पड़े एक खाली खेत में इकट्ठे होने शुरू हो गए तथा इसी बीच किसान नेता पूनम पंडित  मोटरसाइकिल के द्वारा मंच पर आ गई उन्होंने लगभग 25 मिनट तक पंचायत को संबोधित किया।

पुलिस उपाधीक्षक पुवाया नवनीत नायक बोले

पुलिस उपाधीक्षक पुवाया नवनीत नायक ने प्रेस को बताया कि जिले में धारा 144 लागू है तथा किसान संगठनों ने अपने लेटर हेड पर यह भी लिख कर दिया है कि महापंचायत निरस्त कर दी गई। इस आशय का वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया ।इसके बाद महापंचायत करना उचित नहीं है तथा इस पंचायत के लिए प्रशासन से किसी भी तरह की कोई अनुमति भी नहीं ली गई है।

कुल मिलाकर मिनी पंजाब कहे जाने वाले बंडा क्षेत्र में किसानों की महा गोष्ठी सफल रही जिसमें हजारों की संख्या में किसान पहुंचे और उन्होंने के सामने किसान नेता पहुंची पूनम पंडित ने मोदी की एक-एक कर धुलाई की ,जिस पर किसान सालियां पर तालियां बजाते देखे गये।

Related News